Video: काँग्रेस और सपा ने हमारे साथ सिर्फ धोखा किया है, हम सब मोदी जी के साथ है : यूपी के मुस्लिम

News Editor
3 Min Read

वीडियो डेस्क. चाहे कोंग्रेस हो अथवा सपा इन सबने मिलकर हमारे साथ छल किया है परन्तु अब समय बदल गया हैं और सब मुस्लिम एक जुट होकर पीएम मोदी को जितायेगे | यूपी के चुनाव में प्रत्येक वोटर अपनी सूझ बुझ का परिचय देते हुए अपना वोट दे रहा हैं | कुछ पार्टिया धर्म के नाम पर जाती के बनाम पर चुनाव में अपनी रणनीति बनाती हैं अब चाहे इनमे कोंग्रेस हो या सपा अथवा मीम और यही नहीं इस प्रकार की चाल चल कर ये पार्टिया अपना उल्लू सीधा करने में भी बहुत हद तक कामयाब हो जाती थी | परन्तु इस बार के चुनाव में हर धर्म का वोटर चुनाव के प्रति जागरूक हो चुका हैं और केवल विकास तथा देश को आगे बढाने के लिए अपने मत का प्रयोग कर रहा हैं |

लगभग हर चुनाव में कुछ पार्टिया विशेषतः सपा , बसपा या फिर देश की बड़ी पार्टी कोंग्रेस मुस्लिम कार्ड या दलित कार्ड खेला करती थी और ऐसी चाले चलकर इनको लाभ भी मिलता था | परन्तु यूपी के वाराणसी में मुस्लिम धर्म के वोटर ने पिछले 60 साल में हुए वाराणसी में अच्छे काम तथा बीते 2 सालो में हुए वाराणसी में अच्छे कामो का बड़ी गंभीरता से तुलना की और पाया की बीते 2 सालो क्षेत्र में इतना विकास हो गया इतना उससे पहले गये 60 सालो में हुआ था |

अगले पेज़ पर वीडियो में देखें कैसे यूपी के मुस्लिम मोदी जी का साथ दे रहे[xyz-ihs snippet=”adsense”]

Share This Article