Home Politics अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में कही ऐसी...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के बारे में कही ऐसी बात जिसे सुनकर आपको गर्व होगा

Modi And Trump, Modi And Trump Meet, Modi And Trump Similarities, Modi And Trump Relationship, Modi In Usa 2017, Modi In Usa Parliament, Modi In Usa Latest, Modi In Usa Speech

Aagaz India News: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महान प्रधानमंत्री की संज्ञा देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की यह वार्ता ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करके पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दे दिया है एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आये यह मोदी की ट्रंप से पहली मुलाकात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं व्हाइट हाउस में ट्रंप ने मोदी से कहा कि आप ने आर्थिक क्षेत्र में बड़ा काम किया है आप कई तरीकों से बढ़िया काम कर रहे हैं मैं इसके लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा
.
ट्रंप ने मोदी को महान पीएम बताया
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह इतने महान प्रधानमंत्री हैं मैं उनके साथ बात करता रहा हूं और उनके बारे में पढ़ता रहा हूं वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं ट्रंप ने कहा, आर्थिक रूप से और कई अन्य मायनों में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है मैं इसके लिए उन्हें बधाई देना चाहूंगा मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया मुलाकात के बाद मोदी के लिए एक कामकाजी रात्रिभोज का आयोजन भी किया गया है जो मौजूदा अमेरिकी प्रशासन में किसी विदेशी नेता के लिए पहला इस तरह का आयोजन है।

भव्य स्वागत पर पीएम मोदी ने जताया ट्रम्प का आभार
जब दोनों नेता बैठक के लिए बैठे तब मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया उन्होंने कहा कि उनका स्वागत भारत के 125 करोड़ नागरिकों का स्वागत है प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप भारत की प्रगति और आथर्कि तरक्की पर ध्यान देते रहे हैं उन्होंने याद किया कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले 2014 में भारत की यात्रा की थी और अच्छी टिप्प्णी की थी जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है उनमें आतंकवाद से मुकाबले पर सहयोग, रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, व्यापार और उर्जा शामिल हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत
ट्रंप और उनकी पत्नी ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया और व्हाइट हाउस में भीतर जाने से पहले वे एकदूसरे से संक्षिप्त बातचीत करते हुए और हालचाल पूछते हुए दिखे जब दोनों नेता बातचीत के लिए बैठे तो ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना उनके लिए सम्मान की बात है हाल ही में उन्होंने मोदी को सच्चा मित्र कहा था।

शिखर बैठक से पहले हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने ग्लोबल आतंकी घोषित किया
पहली शिखर बैठक के लिए जमीन अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने तय की जिसने कश्मीरी आतंकवादी समूह हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को मुलाकात से कुछ ही घंटे पहले वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खिलाफ एक कड़ा संदेश दिया जिससे भारत प्रभावित हो रहा है बैठक से पहले मोदी ने कहा था कि भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंध अकाट्य तर्क पर आधारित हैं और आतंकवाद, कट्टरपंथी विचारधारा और गैर पारंपरिक खतरों से दुनिया की रक्षा करने में दोनों देशों का प्रभावी हित है।

Exit mobile version