पुलवामा का बदला पूरा, PM मोदी बोले- देश सुरक्षित हाथों में, झुकने नहीं दूंगा
DR. PRADEEP CHANDRA SRIVASTAV 26/02/2019 33
SHARE ON WHATSAPP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू की रैली में कहा कि आज देश का मिजाज अलग है. उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.
