दिल्ली में लॉकडाउन फेल, जान की आफ़त बना जमात
SHASHIKESH TIWARI 01/04/2020 14
SHARE ON WHATSAPP
नई दिल्ली: निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश तेज कर कर दी गई है ग़ौरतलब है की जब पूरे देश मे कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिये देश के प्रधानमंत्री जनता से अपील कर रहे थे, उसी समय निजामुद्दीन मे मरकज के नाम पर एक धार्मिक आयोजन किया गया बिना सरकार की सुचना दिये हुए ,कहने के तो यह केवल धार्मिक आयोजन पर हक़ीक़त कुछ और थी देश को खतरे मे डालकर देश मे इस्लामिक राज्य स्थापित करने के उद्देश्य से देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व से मौलाना को बुलाकर कोरोना बम बनकर पूरे देश मे मौत का सौदागर बनकर मौत बाटते रहे,जब सरकार ने इस पर सज्ञान लिया तो *अस्तपाल ले जाते वक्त भी इन लोगों ने पुलसिकर्मी* के साथ *अभ्द्रता करते हुए उन पर थूक कर भागने का प्रयाश किये* ,मरकज मे 1548से अधिक लोग शामिल हुए थे जिसमे 440 लोग मे कोरोना के लक्षण मिले है ,और बाकी सभी की सरकार द्वारा खोज अभी भी जारी है, सरकार द्वारा इनकी लिस्ट भी जारी एक जारी की गई है जिसमे इनका पूरा विवरण दिया गया है, ये जहाँ भी दिखे आप लोग इनकी सुचना प्रशासन को अवश्य दे/ इनकी हरकतों को देखते हुए क्वारेंटाइन सेंटर से कोई भाग न जाये इसके लिये पयार्प्त बल की बल की भी व्यवस्था की गई है!इसके अतरिक्त हर *राज्य के प्रशासन को सूचित कर दिया गया है* इन से बच कर रहे और जहाँ कही भी नजर आये उन्हें अविलम्ब पकड़ जाये! *मरकज मे शामिल होने के लिये देश के 19 राज्य से और 16 अन्य देशो से ईसालिमक प्रचारक आये थे*,और आने के साथ -साथ कोरोना रूपी महामारी को भी साथ लेकर आये थे,जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट्स से हो रही है, अभी तक सरकार भी पता लगाने मे असफ़ल रही है की ये देश के किस किस कोने मे घूमे है और किससे से मिले है,ताकि इनके सकमर्ण के प्रभाव को कम किया जा सके, इनकी लपरवाही के चलते देश मे कोरोना के मरीजो की सख्या मे निरंन्तर वृद्धि हो रही है। फिर कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिये सरकार आवश्यक क़दम उठा रही है। और आप सभी से अपील की जाती है की अगर कोरोना से जंग जीतना है तो सरकार के निर्देशो को पालन करे और घर मे ही रहे।
