कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर होगी कारवाई, जनता निश्चिंत होकर करे शिकायत : जिलाधिकारी
SHASHIKESH TIWARI 01/04/2020 127
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों को जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा ने सख्त हिदायत दी है। उन्होने कहा की अगर किसी तरह से किसी भी दूकानदार के खिलाफ वाराणसी जिला एवं पुलिस प्रशासन के पास शिकायत आती है तो उस दुकानदार पर सख्त कारवाई की जाएगी।उन्होंने आश्वास्त किया है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गुप्त रखते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लॉक डाउन के दौरान जनता तक आवश्यक वस्तु के होम डिलीवरी हेतु शहर में कुल 12 फर्मों के साथ हुआ टाईअप:-
आई बास्केट- मोबाइल नंबर 7007728827
स्वीगी 8377848746
दृष्टि 8303616213
पतंजलि, ग्रोसरी प्लेनेट 9554400905
अडानी विल्मर 9935595856
राशन बास्केट 8146144014
स्पेंसर 522-4256255, 9451439424
मॉम एण्ड पोप 6390566667,
वाराणसी होम सर्विस 887002600
सचिव मण्डी समिति 9838422983 नगर निगम तथा बिग बाजार 7311182842 व 7233803191 से टाइअप किया गया है।
ये सभी क्षेत्र में लोगों की आवश्यकता अनुसार सामानों की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से करेंगे।
