वाराणसी:-देश मे कोरोना रूपी महामारी से निपटे के लिये सरकार अनेकों महत्वपूर्ण कदम उठा रही है ताकि बन्द पड़ी जीवन की क्रियाकलापो को पटरी पर जल्दी से लाया जा सके। वही दूसरी ओर सिरफराज आशिकों से परेशान है,प्रशासन । सुबह जब दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी गश्त कर रहे थे,तभी उसी समय एक युवक को बाइक पर अपने परिवार साथ जाते देखा उन से बाहर निकलने व जाने का कारण पूछा तो युवक ने कहा की घर बैठे -बैठे ऊब गया था इसलिये सोचा की ससुराल घूम लू वही जा रहा हु।इस पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुये चौकी प्रभारी ने सख़्त हिदायत दी की पूरे घर मे ही रहो,।अगर दुबारा नज़र आये तो चलान करके जेल भेज दूगा। आप लोग भी ज़िमेदार नागरिक बने और आनाअवश्यक सड़को पर निकले और घर मे ही रहे और सरकार के निर्देशों का पालन करे । ताकी कोरोना रूपी महामारी को जल्दी से खत्म किया जा सके।