विद्यापीठ की सभी परीक्षाओ के दिनांक मे बदलाव हुआ-कुलपति
SHASHIKESH TIWARI 14/04/2020 34
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- विद्यापीठ ने छात्र व छात्राओं को ध्यान मे रखते हुए अपनी सभी परीक्षाओ को एक बार पुनः स्थागित कर दिया। आज लॉकडाउन सम्पात हो रहा था। लेकिन प्रधानमंत्री के सम्बोधन के बाद जब ज्ञात हुआ की लॉकडाउन की समयावधि 3 मई तक बढ़ा दी गई। विद्यापीठ प्रशासन ने अपनी परीक्षाओ को स्थागित करने का फ़ैसला लिया और साथ मे कहा की कोई भी निर्णय छात्रहित को ही ध्यान मे रखकर लिया ,जायेगा किसी भी प्रकार से छात्र का अहित नही होगा। और कुलपति जी ने कहा अगला आदेश 04-05-2020 के निर्गत किया जायेगा।
