मौलाना साद के ख़िलाफ़ सख़्त हुआ केंन्द्र सरकार, गैरइरदातन हत्या का मुदकमा दर्ज़ किया गया
SHASHIKESH TIWARI 15/04/2020 20
SHARE ON WHATSAPP
दिल्ली : निजामुद्दीन मरकज़ मे 2000 से अधिक तबलीग़ ज़मात के लोगों को एक साथ एकत्रित करके, पूरे देश मे कोरोना महामारी के वाहक बने मौलना साद पर केंन्द्र सरकार ने सख्त निर्णय लिया है। बार-बार क़ानून से आँख मिचौओली का खेल खेलने वाले साद पर सरकार ने गैर इरदातन हत्या का मुक़दमे दर्ज़ करने का आदेश देते हुये, 2000 विदेशी जमाती पर लुकऑउट नोटिस जारी किया है।
पूरे देश मे मौत का सौदागर बनकर पूरे देश मे मौत बाटने वाला मौलना अगर खुद सरेंडर नही करता है तो उस पर और भी अधिक कठोर फ़ैसला लेने मे सरकार तनिक भी पीछे नही हटेगी।
.jpg)