BREAKING NEWS : CHS की भी होने वाली प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
SHASHIKESH TIWARI 18/04/2020 38
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : CHS मे दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी को लिये राहत भरी ख़बर यह है की,जो प्रवेश परीक्षा निर्धारित तिथी को होने वाले थी उसे भी स्थगीत कर दिया गया है। कोरोना के प्रभाव के चलते और अधिक समय मिल गया है जिन छात्रों को अभी तक तैयारी नही थी उनको वही दूसरी जिन छात्रों की तैयारी थी उन्हें दुबारा से रिविजन करने के मौका मिल गया है।
हम बता दे की CHS मे जितनी दाखिला के लिये मारा-मारी होता है सम्भवतः कही और स्कूल मे देखने को नही मिलता है। यहाँ 1 सीट पर 400 से 500 बच्चे फार्म भरते है। जनपद के ही नही अपितु गैर जनपद के अभ्यर्थी भी दाखिला पाने के लिये इसमे लालायित रहते है। क्लास 11 मे विज्ञानवर्ग, गणित व कामर्स के अभ्यर्थी के सबसे अधिक फार्मभरे जाते है। जैसे ही कोरोना का संक्रमन का प्रकोप हटता है नई तिथि जल्द आपको लोगों को बता दी जायेगी।
