वाराणसी:-मानवता का दुश्मन बन चुकी अदृश्य महामारी कोरोना से निपटने के लिये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जी ने ऐतिहासिक व निर्यणाक फ़ैसले लेते हुए पूरे जनपद मे धारा 144 लागू कर दिया है। दिनप्रतिदन कोरोना रूपी महामारी एक एक कर अपने चपेट मे लोगों को लेना शुरु कर दिया था,यह एक लाइलालज बीमारी है अभी तक किसी भी देश इस बीमारी की दवा की ख़ोज नही कर सके है। इसका एक मात्र सरल उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग जितना हम लोग आपस मे दूरी बनाये रखगे उतनी ही जल्दी इस वायरस की चैन को हम लोग तोड़ पायेंगे और इस बीमारी से निज़ात मिल पायेगा। जिसके चलते धारा 144 ,3 मई तक पूरे जनपद मे लागू कर दिया गया है।
आवश्यक वस्तुये जैसे दूध ,सब्ज़ी मंडी,थोक व फुटकर की दुकाने सुबह 10 बजे तक ही खुली रहेंगी। दवा ,मेडिकल स्टोर ,प्रेस ,समाचार पत्र वितरण ये सभी मुक्त रहगें। जो व्यक्ति भी धारा 144 यदि उलघन करता है तो उसे ,धारा 188 के उचित कार्रवाई की जाएगी। आवश्कता हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा घर ही रहे और कोरोना महामारी को दूर करने मे मदद करे।