शर्मसार हुई ख़ाकी, शराब तस्करी मे सिपाही गिरफ्तार
SHASHIKESH TIWARI 22/04/2020 35
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-रे देश जहाँ कोरोना के सकट से जूझ रहा है। इसमे पुलिस व प्रशसान के आम लोगों के बीच सहयोग के साथ पुलिस की छवि मे परिवर्तन आ रहे थे,लोग पुष्प वर्षा करके आदर कर रहे थे । तो वही दूसरी ओर अवैध धनउगाही के लत मे चूर भेलूपुर थाने से सम्बधित पीआरवी के सीपाही प्रवीण कुमार और साथ मे ही अकथा वार्ड के पार्षद के भाई को भी मौके से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर 6 पेटी शराब और 35 लाख़ रुपए प्रशासन ने बरामद किये। आये दिन सूचना मिल रहा प्रशासन को मिल रहा था की आये दिन जनपद मे अवैध रूप से नशीले पदार्थो का सेवन बड़ी मात्र मे हो रही है। जिसकी तलाश प्रशासन को बहुत दिन से थी। फ़िलहाल आबकारी विभाग की टीम पूरे मामले को अपने अंदर मे लेकर जाँच कर रही है। और आरोपी सिपाही पर सख़्त कार्रवाई करते हुए उसे निलम्बित भी कर दिया गया है। कुछ दिनों से छुटि पर था और जनपद मे अवैध धनउगाही कर रहा था,इसी के निशानदेही पर अन्य 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।
