महमूरगंज में मिला कोरोना पोसिटिव मरीज, आज मिले कूल 3 मरीज
PAVAN KUMAR SHRIVASTAVA 29/04/2020 82
SHARE ON WHATSAPP
आज दिनांक 29-04-2020 को वाराणसी के महमूरगंज चौकी थाना भेलूपुर अंतर्गत डॉ0 उषा गुप्ता के हॉस्पिटल के समीप सूर्या विला अपार्टमेंट विंग C में कोरोना का एक मरीज पोसिटिव पाया गया जिसका नाम - उत्तम शाह पुत्र सियाराम उम्र-50 वर्ष जोकि एक दवा व्यवसायी है।
बता दें कि इस मरीज का संबंध भी मंडौली से मिले कोरोना मरीज प्रशांत उपाध्याय से है। दोनों एक साथ दवा व्यवसाय का काम करते थे।
दूसरे मरीज पुराने व्यवसायी के मंडी में ही पड़ोस के दुकानदार हैं इनकी आयु 25 वर्ष हैं और ये मैदागिन के रहने वाले हैं।
तीसरे मरीज 29 वर्षीय सप्त सागर मंडी में एक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी हैं। ये छोटी पियरी चौक के रहने वाले है।
यह तीनों के सप्तसागर दवा मंडी के सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए व्यापारी के संपर्क के कारण टेस्टिंग के लिए आए थे। ये लोग पुराने पॉजिटिव व्यवसायी से कांटेक्ट के कारण सैंपलिंग के लिये आये थे आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है
आज 3 मरीज मिलने के साथ ही वाराणसी में कुल कोरोना पॉजीटिव केस 52 हो गए हैं। पूर्व के 14 हॉट स्पॉट के अलावा इन तीन नई जगहों में भी अब हॉट स्पॉट बनाने की कार्यवाही की जा रही है, अधिकारियों की निरीक्षण के उपरांत शाम तक इन तीन स्थानों में कितने हॉट स्पॉट बनाए जाएंगे यह निर्धारित कर लिया जायेगा।
