काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साइंटिस्ट के पद पर कार्यरत महिला मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई
SHASHIKESH TIWARI 01/05/2020 22
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी :-जनपद मे कोरोना महामारी ने अब विकराल रूप धारण कर लिया है अब रुकने का नाम नही ले रहा है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा जी के अनुसार महिला साइंटिस्ट माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोरोना टेस्टिंग लैब में कार्यरत थी । इस लैब पर कार्यरत अन्य व्यक्तियों को 14 दिन के लिये क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।
जब इस बात जी जानकारी अन्य व्यक्तियों की हुई तो अधिकारियों ने महिला से फ़ोन पर बात करके उसके हौसलें को बढ़या। तथा ज़ल्द स्वस्थ होकर काम पर लौटने की दुआ दी।
यह साइंटिस्ट चेतगंज क्षेत्र के बाग बरियार सिंह की रहने वाली हैं अतः आज जनपद का 25वां हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है।
नये मरीज़ मिल जाने के बाद जनपद मे अब मरीज़ो की कुल सँख्या 61 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते सक्रमण से जनपद मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। अतः आप लोग़ भी सावधान व सतर्क रहे और अपने घऱ पर ही रहें।
