हथकड़ी सरका थाने से भागे बाइक चोर
HARI SHANKAR CHAUBEY 40
SHARE ON WHATSAPP
हथकड़ी सरका थाने से भागे बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले ।
सेवापुरी कपसेठी थाने के पुलिस कर्मीयो को मंगलवार के सुबह धरो पकड़ो की आवाज लगाते एक युवक के पीछे दौड़ता देख चौकिया गाँव के लोग घेराबंदी कर भाग रहे
युवक को धर दबोचा व पुलिस के हवाले कर दिया तब जाकर पुलिस राहत की सांस ली ।
मामले के अनुसार कपसेठी पुलिस ने रोहनिया थाना के कचनार गांव निवासी अभिषेक सिंह को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था तथा थाने के आफिस में हथकड़ी लगा कर बैठाकर अग्रीम कार्रवाई कर रही थी की इसी बीच मंगलवार के सुबह किसी तरह हथकड़ी सरका कर आरोपी थाने के पीछे की तरफ भागने लगा आरोपी को भागते देख थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मीयो के हाथ पैर फूलने लगे और जो जिस स्थिति में था उसी स्थिति मे सोर मचाते आरोपी के पीछे दौड़ने लगा जिससे थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गया संयोग था की गांव के लोग आरोपी को धर दबोचे नहीं तो वह भागने में सफल हो जाता इसी तरह की घटना एक मांह पहले भी हुआ था जिसे भी गाँव के लोगों ने ही पकड़ा था
