मंडौली स्थित दवा व्यवसायी की रिपोर्ट आयी निगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज होते गया जेल
AAKASH TIWARI 08/05/2020 37
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद में बीते 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले मड़ौली निवासी दवा व्यवसायी की इलाज के दौरान लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके बाद वाराणसी पुलिस ने दवा व्यवसायी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।
आरोप है कि विदेश से लौटे दवा व्यवसायी को होम क्वारेंटीन के लिये निर्देश दिये गये थे। जिसका उलंघन करते हुए वो लगातार पूरे शहर में पास बनवाकर के विभिन्न हिस्सों में पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों को मट्ठा और जूस बांटता रहा। इस दौरान ना तो उसने हाथों में ग्लव्स लगाया और ना ही मुंह पर मास्क। सिर्फ इतना ही नहीं वह लगातार सप्तसागर दवा मंडी स्थित अपनी दुकान पर भी जाता रहा। दवा व्यवसायी की लापरवाही के कारण इसके संपर्क में आकर परिवार के 4 अन्य सदस्यों सहित कुल 13 लोग संक्रमित हो गये।
जिलाधकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले ही दवा व्यवसायी की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी। इसके बाद एसडीएम सदर के पास पुलिस चालानी गयी थी। वहीं एसडीएम सदर महेन्द्र श्रीवास्वत ने बताया कि दवा व्यवसायी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 की चालानी आयी है, इसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
