मक़ान के बाहर रिटायर्ड बिहार पुलिसकर्मी का बोर्ड लगाकर ख़ेल रहे थे जुआ,17 लोग़ गिरफ़्तार
SHASHIKESH TIWARI 13/05/2020 31
SHARE ON WHATSAPP
मक़ान के बाहर रिटायर्ड बिहार पुलिसकर्मी का बोर्ड लगाकर ख़ेल रहे थे जुआ,17 लोग़ गिरफ़्तार
वाराणसी:- जहाँ जनपद मे कोरोना का कहर सम्पात नही हुआ है लोग़ अपने घरों मे रह रहे है। कहा जाता है जब जुऐं खेलने का शरूर जब सवार हो जाता है तो जुआरी कुछ न कुछ उपाय निकाल ही लेते है।ऐसा ही मामला आज प्रकाश मे आया है कैन्ट थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक मकान व्यापक पैमाना पर जुआ का खेल ,खेला जा रहा है। मकान के बाहर रिटायर्ड बिहार पुलिसकर्मी का बोर्ड लगा हुआ था।
कैंट सीओ मुहम्मद मुश्ताक के मुताबित सूचना मिली थी की खजूरी कॉलोनी में आरएल सिंह नामक व्यक्ति घर पर जुआ हो रहा है वहा ,पुलिस ने दबीश देकर
17 से अधिक लोगों को मौके से गिरफ़्तार कर लिया।
घर के बाह खड़े 7 वाहनों को भी
को भी पुलिस ने सीज कर दिया है
.jpg)