मिसकॉल से हुआ प्यार,युवक पैदल ही अहमदाबाद से चलकर मिलने आया अपनी प्रेमिका से
SHASHIKESH TIWARI 14/05/2020 21
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-प्यार अँधा होता है सुना है मैने ,जिसको इश्क़ हो जाता है आग हो या पानी दिन हो या रात उसमे कोई फ़र्क़ नजऱ नही आता है।
ऐसे ही एक प्रेम कहानी शुरू हुई मिसकॉल से अहमदाबाद से एक बार ग़लती से वाराणसी मे रहने वाली युवती पर कॉल लग गया था।
फिर किया था मिसकॉल दो दिलो के मेल का माध्यम बना और दोनो एकदूसरे के साथ राजी जो गये।
प्यार इतना परवाना चढ़कर बोलने लगा की युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अहमदाबाद से लॉकडाउन का धज्जिया उड़ाते हुये पुलिस प्रशासन से बचते हुए पैदल ही चलकर युवती से मिलने आ गया।
इधर से युवती भी अपनी साईकल लेकर युवक से मिलने के निकल पड़ी। युवती की मा कॉफी खोजबीन की जब नही युवती मिली तो इन्होंने मिर्जामुराद थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी।
जब पुलिस ने छानबीन की और जब युवती की मोबाइल का लोकेशन लिया तो लंका मे मिला।
उसके बाद प्रशासन ने दोनो प्रेमीयुगल कप पकड़ लिया।
