एसएसपी ने अखरी चौकी प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मी को लाइन हाज़िर किया
SHASHIKESH TIWARI 16/05/2020 11
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद मे अपने कर्तव्य से विमख होकर फ़र्ज़ अदा करने वाले पुलिसकर्मी के बुरे दिन आ गये है। जनपद मे जब से एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी ने कमान सम्भाली तब से ही पुलिस महकमे मे नींद उड़ गई थी।
कोरोना भी इनके पथ मे बाधा नही बन रहा है। इन्होंने आज बहुत ही सख्त कार्रवाई जिसके बाद पुलिस विभाग हड़कंप मंच गया।
इसी क्रम में रोहनिया थाने की अखरी चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को देर रात एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने वसूली में संलिप्त पाए जाने पर लाइन हाज़िर कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
एसएसपी ऑफिस के अनुसार सात माह पूर्व एसएसपी के पास एक प्रशासनिक शिकायत आई थी कि बाईपास से लेकर हाइवे पर चौकी पुलिस खुली वसूली में संलिप्त है। इसमें चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध है। इसपर एसएसपी ने जांच बैठाई थी। उसकी रिपोर्ट देर रात आने पर यह कार्रवाई हुई है।
एसएसपी कार्यालय के अनुसार जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदनोपरान्त चौकी अखरी, थाना रोहनियां पर नियुक्त उपनिरीक्षक, हेडकांस्टेबल और कांस्टेबल का स्थानान्तरण प्रशासनिक आधार पर तत्कालिक प्रभाव से पुलिस लाइन वाराणसी किया गया हैं, जिसमें उपनिरीक्षक नीरज कुमार, हेडकांस्टेबल धीरेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार राय, हेडकांस्टेबल अनिल कुमार राय, कांस्टेबल योगेन्द्र बहादुर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबल दुर्गेश गौड़, कांस्टेबल जय प्रकाश, कांस्टेबल राहुल कुमार गौड़, कांस्टेबल संजय कुमार और कांस्टेबल प्रिंस श्रीवास्तव शामिल हैं।
