वाराणसी:-जनपद का दिन आज पुलिसकर्मी के ठीक दिन नही रहा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी आज अपने पुराने अंदाज़ मे पूरी तरह नजऱ आये। लापरवाही बरतने के आरोप मे आज शाम तक सबसे बड़ी कार्रवाई कैन्ट
थानान्तर्गत पांडेयपुर चौकी के इंचार्ज पर हुआ एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। वाराणसी पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पांडेयपुर क्षेत्र के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लगातार वृद्धि को देखते हुए सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ल के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना कैण्ट पर नियुक्त सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला, चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर को पाण्डेयपुर क्षेत्र के अन्तर्गत अपराध एवं अवैध गतिविधियों को संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी। इसके अलावा अवैध शराब बिक्री, अवैध रूप से बड़े पैमाने पर जुआ, अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार के फलने-फूलने तथा इन घटनाओं पर अंकुश न लगाने से जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी।
इसके बाद सभी मामलों की जांच के दौरान चौकी प्रभारी पाण्डेयपुर सब इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद शुक्ला की संलिप्तता प्रकाश में आने तथा अपने पद के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता व स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।