वाराणसी:-नर सेवा ही नारायण है,इसकी मिशाल पेश करते हुये जनपद में अधिवक्ता चुन्ना राय जी।
देश ही नही अपितु पूरे जनपद मे कोरोना रूपी महामारी से साशन व प्रशासन के माथे पर चिन्ता लक़ीर खींच हुई है।
इन्ही सभी के बीच मावनात की मिशाल पेश की है चुन्ना राय जी बिना किसी सरकारी संस्था की सहायता के लगातार अपनी सेवा दे रहे है। जब जनपद लॉकडाउन बन्द है कचहरी भी बन्द पड़ी है ऐसी स्थिति आर्थिक रूप से कमज़ोर अधिवक्ता भाई जो पूरी तरह से कचहरी पर ही निर्भर रहते है उनके लिये इस समय किसी नारायण से कम नजऱ नही आ रहा है ,
लॉकडाउन के कारण कचहरी बंद होने से आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की मदद को एक बार फिर वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय चुन्ना ने मदद की पहल की, वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय( चुन्ना राय) ने शनिवार को पुनः1 लाख रूपए बनारस बार के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव व महामंत्री अरुण सिंह झप्पू को सौंपा
चुन्ना राय ने कहा कि वह सदैव अधिवक्ता हित के लिए तत्पर हैं आगे भी जिन अधिवक्ताओं को जरूरत होगी वह उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे बता दें कि शशिकांत राय चुन्ना इसके पूर्व भी अधिवक्ताओं की मदद के लिए 2 लाख रुपए बार एसोसिएशन को सहयोग के रूप में दे चुके हैं इस अवसर पर सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री अरविंद राय, पूर्व महामंत्री संजय सिंह दाढ़ी, रतनदीप सिंह, आशीष सिंह, शैलेंद्र सरदार ,ऋषिकान्त सिंह, जय प्रकाश श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह पिंटू ,उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे गुड्डू समेत कई अधिवक्ता गण मौजूद रहें।