सेवा व समपर्ण की मिशाल बने वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त राय ,7 क्विटंल हरी सब्जी ग़रीबो मे बटवाई
SHASHIKESH TIWARI 18/05/2020 66
SHARE ON WHATSAPP
सेवा व समपर्ण की मिशाल बने वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकान्त राय (चुन्ना भैया),7 क्विटंल हरी सब्जी ग़रीबो मे बटवाई
वाराणसी:-जनपद में अधिवक्ता भाइयों ने भी उदार दिल दिखया है अपना, कोरोना रूपी महामारी से लड़ने के लिये अपने ख़र्चे से शशिकान्त राय जी ने मानवता की मिशाल पेश की है।
पूर्व में आर्थिक रूप से कमजरो अधिवक्ता भाइयों को 3 लाख रुपए की आर्थिक मदद की थी।
पर इनका उदार दिल कोरोना पर भारी है कही न कही पर प्रतिदिन अधिक से अधिक सहयोग कर रहे है।
ऐसा लगता है शशिकान्त राय(चुन्ना राय ,भईया) जी ग़रीबो के लिये ही बने है,कोरोना रूपी मे महामारी मे सकटमोचन बनकर उभरे है।
इसी क्रम मे आज भी ग़रीबो के बीच आज पुनः एक बार दिनांक 18/5/2020 वाराणासी के वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय( चुन्ना भैया) के सहयोग से बार के थ्रू गरीबो और असहाय अधिवक्ता भाईयो में 7 कुंटल हरि सब्जी बटवाई गई जिसमें अन्य अधिवक्ता भाई और पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे उपाध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी बब्बू और राहुल श्रीवास्तव और जय प्रकाश श्रीवास्तव रिंकू, इकबाल हसन पप्पू, रतनदीप सिंह के साथ अधिवक्ता जागरुक मंच। बहुत ही सराहनीय कार्य किया और आप जनमानस को हरी सब्जी बंटवाया । औऱ कहा की कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।
