कोरोना का कहर,विद्यापीठ की सभी प्रकार के परीक्षा पर रोक लगी। वाराणसी:-जनपद मे कोरोना का कहर अभी पूरी
SHASHIKESH TIWARI 18/05/2020 16
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद मे कोरोना का कहर अभी पूरी तरह से छटा नही है। जब विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा चल रही थी थी इसी बीच देश मे लॉकडाउन लागू हो गया ।जिसके चलते एक बार नही अपितु 4 बार होने वाले वार्षिक और परीक्षा की समयसारणी मे बदलाव करना पड़ा।
पहले परीक्षा 18 मई तक स्थगित थी। केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई।
परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह से ने बतया की जैसे ही राज्य सरकार की ओर से कोई नयी तिथि आएगी छात्रों को बता दिया जायेगा।
