जनपद में कोरोना का कहर जारी, आज जनपद में हुई 8 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि
SHASHIKESH TIWARI 20/05/2020 16
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : कोरोना आज भी जनपद के लिए बुरी खबर ही लेकर आया। जिसका डर था वही हो रहा है कोरोना ने अपना विनाशलीला शुरू कर दिया है। आज शाम होते होते 8 लोगों मे कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
जिनका विवरण निम्न प्रकार से है:-
जनपद में बीएचयू लैब से आज 40 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। 32 परिणाम नेगेटिव हैं, जबकि 8 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
8 नये केसों में 1 वाराणसी का व्यापारी, 1 वाराणसी का फल विक्रेता है, वहीं 6 मरीज प्रवासी हैं, जिसमें से पांच मुंबई से एवं एक अहमदाबाद से वाराणसी आया है।
मुंबई से वापस आए 5 प्रवासी मरीजों में एक 22 वर्षीय मरीज ग्राम नारायणपुर थाना चौबेपुर का निवासी है। मुंबई से यह ट्रेन द्वारा वाराणसी आया। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने पर ईएसआईसी अस्पताल में इसका सैंपल कराया गया। मुंबई में यह गारमेंट सिलाई का काम करता था।
दूसरा 40 वर्षीय मरीज ग्राम कुरौना थाना जंसा का रहने वाला है। ट्रक से मुंबई से वाराणसी आया और जांच कराने एएसआईसी अस्पताल पहुंचा जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। मुंबई में यह ऑटो पार्ट्स मकैनिक का कार्य करता है।
