बिग बाजार अर्दली बाजार में सड़ रही सब्जियां, दे रही बीमारियों को दावत
SHASHIKESH TIWARI 21/05/2020 27
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद जहाँ कोरोना काल से लड़ वही दूसरी ओर बिग बाजार अर्दली की सबसे बड़ी लपरवाही सामने आयी है।
प्रतिदिन की भाति जब अपने घर की आवश्कता की वस्तुएँ ख़रीदने के लिये अधिवक्ता रतनदीप सिंह और सूरज त्रिपाठी ने जब बिग बाज़ार मे सब्ज़ी ख़रीदने पहुचे तो वह पड़ी सब्जी व फ़ल को देखकर बिफ़र पड़े। औऱ सब्जी लेने से इनकार करते हुये सख़्त लब्जे मे चेताया की अगर ख़राब पड़ी फल व सब्जी नही हटाई तो आगे क़ानूनी कार्रवाई के लिये तैयार रहना।
