चुनाव लड़ने की ख़बरों को अफ़वाह करारा दिये, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शशिकान्त राय(चुन्ना राय)
SHASHIKESH TIWARI 23/05/2020 48
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद में हम बात करे तो शशिकान्त राय जी की कोरोना काल की समय का सहयोग की चर्चाएं हर जग़ह हो रही है।
इसी बीच किसी ने अफ़वाह उड़ा दी की शशिकान्त राय जी चुनाव लड़ने के उद्देश्य से आर्थीक रूप से कमज़ोर अधिवक्ता भाइयों की मदद कर रहे है।
इन सभी अफवाहो का खंडन करते हुए आग़ाज़ इंडिया न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे बताये की
सेंट्रल बार हो या बनारस बार ,किसी बार से कभी चुनाव नही लड़ेंगे । हमने जो भी अधिवक्ता भाइयों की सहयोग किया है वो निःस्वार्थ भावना से की है।
मैने पहली बार ये सेवा नही की है मै समाज मे प्रत्येक व्यक्ति का सहायता करता हूँ ,
उसकी उसके अनुरूप से और मैं आजीवन बार का चुनाव नही लड़ूंगा साथ साथ अधिवक्ता समाज के अपने भाईयो की सदा सेवा करता रहूंगा।
