ग़ाज़ीपुर:- जनपद में ज़ेल प्रशासन क़े अंदर उस समय हड़कंप मंच गया, ज़ब जेल से 2 कैदी को बीती रात फ़रार होने को ख़बर लगीं।
दोनों आरोपी पास्को एक्ट व अन्य आपराधिक गतिविधयों मे सम्लित होने की वज़ह से गिरफ़्तार करके जेल में लाये गये थे।
कैदी के भोजन की सँख्या वक़्त गणना की गई तब दो कैदी गायब मिले। अन्य कैदियों से पूछताछ की गयी तो कुछ हाथ नही लगा,
पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कोतवाली व अन्य पुलिस टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबीश देने का निर्देश दिये है। रात में ही कोतवाली पुलिस खानपुर के लिए रवाना कर दी गयी है ताकी दोनो को ज़ल्द से ज़ल्द पकड़ा जा सके।