शराब पार्टी कर रहे,2 युवक को गोली मारकर हत्या
SHASHIKESH TIWARI 25/05/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
गोरखपुर:-जहाँ देश व जनपद कोरोना काल से जूझ रहा है। इसी बीच गोरोखपुर में डबल मर्डर ने सनसनी फैला दी।
डीआईजी राजेश मोदक ने बताया कि मौके से शराब औऱ पार्टी करने का समान बरामद हुआ है। जिससे से ज्ञात होता है की शराब की पार्टी चल रही थी औऱ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी और दोनो युवकों को गोली मारकर हत्या कर दी गयी होगी।
घटना झगहां थाना के बरगदवां गांव की है
मौके से प्रतिबंधित बोर की पिस्टल नाइन एमएम का एक जिंदा और तीन फायर खोखा, शराब की खाली बोतल, बाइक, मोबाइल और एक आईडी भी मिला हैं.
युवकों क़े शव का अभी तक शिनाख्त नही हो सका ।
इस घटना की जल्द से ज़ल्द खुलाशा करने क़े लिये क्राइम ब्रांच की तीन टीमों का घठन कर दिया गया है।
.jpg)