वाराणसी:-जनपद में लूट पाट की घटनाओं पर अंकुश लगता हुआ नजऱ नही आ रहा है। जब जनपद में लॉकडाउन है पूरी तरह से प्रशासन चपे -चपे पर मुस्तैद उसके बाद स्नैचिंग व लूट की घटना को अंजाम देना इससे पता चलता है की अपराधियों के हौशले कितने बुलन्द है।
सिगरा थानांतर्गत गांधी नगर कॉलोनी में सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष की पुत्री को लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से भाग निकले।
सूचना पाकर पुलिस पीड़ता से पूछकर व सीसीटीव फुटेज खंगाल कर कार्यवाई करने की बात कह रही है।
पीड़ता के अनुसार गले से 50,000 की चैन व पर्स मे 7000 रुपए थे जो दो बाइक सवार ने लूट कर भाग निकले।यह घटना तब हुआ जब अपने घर से 20 मीटर की चंद क़दम की दूरी पर थे। पहले बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने असलहा दिखाकर सोने की चेन और पास में रखा पर्स छीनकर भाग गये।भाजपा नेता अशोक कोहली ने बताया कि गांधी नगर कॉलोनी सेफ नहीं रही। आये दिन अराजकत्वतो का जमावड़ा लगा रहता है। मुख़्य जनपद में लूट की इस प्रकार की घटना ने सनसनी फैला दी है।