विद्यापीठ मे OMR SHEET पर exam कराने के फ़ैसले, का विरोध कर रहे है छात्र
SHASHIKESH TIWARI 27/05/2020 22
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी-विद्यापीठ के ओमर शीट पर exam कराने क़े फ़ैसले को छात्र मानने को तैयार नही है।
उनका कहना है की ये केवल खाना पूर्ति है। सीधे अगले क्लास में प्रमोट किया जाये नही तो भले लिखित exam हो पर समयावधि 2 ही घण्टे रहे।
हमे कोई दिक्कत नही है,छात्रों का साफ़ कहना है की omr शीट पर एग्जाम कराने का मतलब छात्रों क़े गुणवत्ता व योग्यता के साथ खेलवाड़ है।
