3 तस्कर, 5 किलों गाँजे के साथ गिरफ़्तार
SHASHIKESH TIWARI 30/05/2020 14
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-लॉकडाउन को लेकर दिन रात जनपद पुलिस सड़क पर मुस्तेद है। लॉकडाउन हो या कोई और दिन प्रशासन इन सभी बीच अपराधियों पर भी लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में जैतपुरा पुलिस ने नक्खीघाट के पास से तीन गांजा तस्करों को 5 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए तस्कर लॉकडाउन में चोरी छिपे गांजे की तस्करी करते थे।
इनकी निशानदेही पर चंदौली जनपद के रहने वाले दो सप्लायरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम चंदौली जनपद भेजी गयी है।
इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय ने बताया कि लॉकडाउन के अनुपालन और वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी चेतगंज के निर्देशानुसार नक्खीघाट पुल के पास मुस्तैद थी। इस दौरान आज सुबह लगभग 4 बजे एक बाईक लेकर आ रहे तीन व्यक्तियों को रोका गया और जमा तलाशी ली गयी तो उनके बैग से 5 किलो गांजा बरामद हुआ।
पकडे गए तीनों अभियुक्त गणेश सोनकर, चंद्रिका प्रसाद और सोमेश सिंह, नक्खीघाट थाना सारनाथ के रहने वाले हैं। इन्होने बताया कि ये पिछले 6 महीने से इस कार्य में लिप्त हैं। ये रोज़ एक किलो गांजे की पुड़िया बनाकर उसका व्यापार करते थे कभी पकडे नहीं गए इसलिए किसी को शक नहीं होता था।
प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा शशिभूषण राय ने बताया कि पकडे गए गांजा तस्करों ने बताया कि वो जावेद और छोटू निवासी ताजपुर, सकलडीहा, चंदौली से यह गांजा लेकर आते थे और यहां बेचते थे।
फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजते हुए चंदौली निवासी सप्लायरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी है। इन तस्करों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम, हेडकांस्टेबल राजेश सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव और कांस्टेबल अखिलेश कुमार यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।
