छात्र सग ,छात्रसंघ के नेता भी कर रहे है,OMR शीट पर exam कराने का विरोध
SHASHIKESH TIWARI 30/05/2020 34
SHARE ON WHATSAPP
छात्र सग ,छात्रसंघ के नेता भी कर रहे है,OMR शीट पर exam कराने का विरोध
वाराणसी:- विद्यापीठ प्रशासन ने छात्रहित व सत्र विलम्ब न हो इसके ध्यान में रखकर OMR शीट पर exam कराने का निर्णय लिया था। निर्णय सही भी था पर बहुत सारे छात्र को यह फ़ैसला नगवार लगी और वे इसका विरोध कर रहे हैं।
कुलपति जी ने साफ़ कहा था की सभी देश मे important exam
Objective type प्रश्न पर ही होते है। समय हमारे पास कम है अतः omr शीट पर एग्जाम कराकर 13 दिन में ख़त्म कर देगें।
पर छात्र को कहना है की लॉकडाउन मे क्लास चले नही और हम लोगों कोomr शीट पर एग्जाम देने का अनुभव नही है अतः बिना एग्जाम कराये अगली क्लास में प्रोमोट किया जाये।
इसी सम्बद्ध में छात्र नेताओं ने भी
कुलपति मोहदय को ज्ञापन भी दिया है और साथ मे फ़ीस वृद्धि कम करने का भी मुद्दा उनके सामने रखा है।
और कहा है की अगर हमारी बाते नही मानी जाती है तो समाजिक दूरी के साथ धरना देगे।
