गोपीगंज भदोही में पानी टैंकर से टकराया गैस टैंकर
AAKASH TIWARI 12-10-2018 17
SHARE ON WHATSAPP
गोपीगंज,भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिलिया पुल के समीप एक कालीन कॉलीन कंपनी के सामने गुरुवार को पानी टैंकर से गैस टैंक टकरा गया। संयोग अच्छा रहा कि गैस टैंकर से ज्वलनशील गैस लीक नहीं हुई अन्यथा बड़े हादसे से इंकार नहीं कियाजा सकताघटना के संबंध में बताया जाता है कि, NHAI का पानी लेकर जा रहा एक टैंकर पास से गुजर रहे गैंस टैंकर से जा टकराया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। राजमार्ग पर ओबीटी कालीन कंपनी के पास टक्कर होने के बाद कुछ समय तक के लिए अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा टल गया। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में बड़ी घटना टलते ही लोगों ने राहत की सांस ली।
