चोरी का मोबाइल बेचने जा रहे चोर को मंडुवाडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
SHASHIKESH TIWARI 04/06/2020 11
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ व सख़्ती अभियान के कारण बुरे दिन आ गये हैं। अपराधी किसी भी प्रकार का हो अगर अपराधी है तो उसका बचना अब मुश्किल है। मंडुवाडीह पुलिस ने बुधवार को अपने विश्वसनीय सूत्र की सूचना के आधार पर चोरी की मोबाइल बेचने आ रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली कि अभियुक्त अजय सोनकर पंचकोशी चौराहा पुराना पुल के पास चोरी का मोबाइल बेचने आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पुहंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया।
थाना मंडुवाडीह पुलिस अभियुक्त पर आईपीसी की धारा 380 के तहत कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान व कांस्टेबल मोहन कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
