अवैध असलहे के साथ, युवक गिरफ़्तार
SHASHIKESH TIWARI 06/06/2020 40
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- जनपद मे पुलिस प्रशासन क़े सख़्ती क़े आगे अपराधी बैकफ़ुट पर नज़र आ रहें।
इसी क्रम मे पुलिस को अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चला क़ी एक युवक अवैध असलहे के साथ आ रहा हैं।
चौकी इंचार्ज पानदरीबा उपनिरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड-19 वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लॉकडाउन के अनुपालन में पितर कुण्डा तिराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध पिस्टल के साथ जयसिंह चौराहे की तरफ से पिशाचमोचन की तरफ आ रहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर मय हमराह पुलिस बल के पिशाचमोचन रमाकांत मोड़ के आगे पोखरे के पास गली में पहुँचे ही थे कि एक व्यक्ति पुलिस टीम को आता देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि उसके भागने पर पुलिस बल ने उसे दौड़ाकर आवश्यक बल का प्रयोग कर हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया अभियुक्त त्रिलोकी नाथ गुप्ता, ढेलवारिया, चौकाघाट थाना जैतपुरा का रहने वाला है। उसकी जमा तलाशी की गयी तो उसके पास से 01 अदद पिस्टल .32 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।
.jpg)