15 अगस्त क़े बाद खुल सकतें है,स्कूल व कॉलेज
SHASHIKESH TIWARI 07/06/2020 27
SHARE ON WHATSAPP
15 अगस्त क़े बाद खुल सकतें है,स्कूल व कॉलेज
वाराणसी:- जनपद या पूरे देश मे स्कूल खुलने क़ी राह देख़ रहें छात्र व छात्रओं के लिये ख़ुशख़बरी है।
सम्भवतः 15 अगस्त के बाद स्कूल व कॉलेज खुल सकते हैं।
भावकों के हफ्तों के भ्रम के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को 15अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा।
