वाराणसी:- जनपद में पुलिस प्रशासन क़े सख़्ती क़े आगे अपराधी घुटने टेक दिये है।
दिन प्रतिदिन अपराधियों क़े धर पकड़ अभियान से आपराध क़ी मामले में अंकुश लग गया हैं।
इसी क्रम में आज रोहनिया पुलिस ने चोरी व अन्य मामलो मे वांछित चल रहे 3 शातीर अपराधी को गिरफ़्तार कर लिया।
सुरक्षा एवं वाहन चेकिंग के दौरान मोहनसराय गंगापुर रोड मोड़ के पास से थाने में दर्ज मुक़दमे की धारा 419,420,467,468,471,506 आईपीसी में वांछित चल रहे
1:- दिनेश कुमार पाण्डेय निवासी -बृजराज कटरा बदलीघाट थाना कोतवाली नगर मिर्जापुर,
2:- धर्मेन्द्र कुमार निवासी बृजराज कटरा बदलीघाट थाना कोतवाली नगर मिर्जापुर एवं
3 :-संजय कुमार पाण्डेय निवासी बृजराज कटरा बदलीघाट थाना कोतवाली नगर मिर्जापुर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गिरफ़्तार करने वाली टीम
में उप निरीक्षक रामचन्द्र यादव, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह व हेड कांस्टेबल हरिकृष्ण यादव थाना रोहनिया ने मुख्य भूमिका निभाई।