हार्डवेयर कारोबारी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार
SHASHIKESH TIWARI 10/06/2020 19
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : सारनाथ थानाक्षेत्र के अकथा इलाके में हार्डवेयर कारोबारी युवक को गोली मारने वाले आरोपी को चंदौली जनपद की मुग़लसराय थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ़्तार आरोपी मुग़लसराय से बिहार भागने की फिराक में था, परंतु पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। अभियुक्त जनपद वाराणसी के हुकुलगंज इलाके का रहने वाला है।
घटना के सम्बन्ध में मुग़लसराय प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जनपद चंदौली की पुलिस अपराध और अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में बीती रात पुलिस टीम रात्रि गश्त कर रही थी। उसी समय चंदासी कोयला मंडी के पहले महेंद्र के ढाबे के पास एक ऑटो रिक्शा पड़ाव की तरफ से आकर रुका और उसमें से एक व्यक्ति उतरकर प्लाट की तरफ तेज़ी से पैदल ही जाने लगा।
शिवानंद मिश्रा ने बताया कि जब पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह तेज़ी से दौड़ने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर लक्ष्य करके फायर कर दिया। इस फायर से किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आयी और अन्ततः पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम गोलू गुप्ता निवासी हुकुलगंज, पांडेयपुर वाराणसी बताया आगे की पूछताछ जारी है।
पूछताछ में पकडे गए आरोपी ने बताया कि बीती 31 मई की रात को अकथा सारनाथ, वाराणसी में अपने साथियों के साथ पुराने रंजिश में हार्ड वेयर कारोबारी संजय यादव नामक व्यक्ति को गोली मारी थी। इस मामले में सारनाथ पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इससे बचने के लिए आज बिहार जाने के प्रयास में मुग़लसराय जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
अभियुक्त को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक मुग़लसराय शिवानन्द मिश्रा, उपनिरीक्षक मनोज तिवारी, उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम, हेडकांस्टेबल राजकुमार उपाध्याय, हेडकांस्टेबल बृजेश सिंह और कांस्टेबल सत्यप्रकाश थाना मुग़लसराय चंदौली शामिल रहें।
