एक बार पुनः ENTRANCE EXAM क़े दिनांक में बदलाव हुआ,आवेदन का अंतिम मौका 20 जून तक
SHASHIKESH TIWARI 11/06/2020 28
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- विद्यापीठ में दाखिला लेने के सपना सजोय हुए छात्र व छात्राओ क़े लिये खुसखबरी हैं।
जिन छात्रों ने अभी तक ENTRANCE EXAM का फॉर्म नही भरे उनके लिये पुनः एक बार दिनांक में बदलाव किया गया हैं।
कुलसचिव ने कहा की लॉकडाउन के कारण बहुत सारे दुकाने बन्द पड़ी थी।ऐसे भी छात्र होंगे जो entrance form नही भर सके होंगे।
इन सभी उक्त बातो को ध्यान मे रखकर पुनः 20-06-2020 अंतिम तिथि निर्धारित की जाती है। इसके पूर्व मे भी 14-06-2020 निर्धारित की गयी थी पर छात्रहित की बात को ध्यान मे रखते हुए इसे बदल दिया गया है ।
