बड़ी खबर : एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जनपद के 11 पुलिसकर्मीयों को दी नयी कमान
SHASHIKESH TIWARI 11/06/2020 15
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : एसएसपी प्रभाकर चौधरी के द्वारा लंका सहित छह थानों के थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर करने के उपरान्त 11 थानों पर नयी तैनाती की है।
वाराणसी पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा गैर जनपद स्थानान्तरण एवं जनपद में विधि व्यवस्था को प्रभावी एवं सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत निम्नलिखित निरीक्षक और उप निरीक्षक नागररिक पुलिस को प्रशासनिक और जनहित में उनके नाम के सम्मुख अकिंत स्थान पर स्थानान्तरण किया गया हैं और नई ज़िम्मेदारी दी गई है।
1 - इंस्पेक्टर अश्ववी कुमार चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक कैण्ट से प्रभारी निरीक्षक लंका
2 - इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह, निरीक्षक अपराध थाना कैण्ट से प्रभारी निरीक्षक कैण्ट
3 - इंस्पेक्टर अजय कुमार श्रोतिया, पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सिन्धौरा
4 - इंस्पेक्टर आशीष कुमार भदौरिया, प्रभारी निरीक्षक आरटीसी से प्रभारी निरीक्षक जंसा
5 - इंस्पेक्टर भूपेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक लक्सा से ज्ञानवापी सुरक्षा
6 - इंस्पेक्टर महातम यादव, ज्ञानवापी सुरक्षा से प्रभारी निरीक्षक लक्सा
7 - इंस्पेक्टर राजू दिवाकर, निरीक्षक अपराध थाना सारनाथ से प्रभारी निरीक्षक कपसेठी
8 - सब इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, प्रभारी सर्विंलांस सेल से थानाध्यक्ष बड़ागांव
9 - सब इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे, पीआरओ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से थानाध्यक्ष चोलापुर
10 - सब इंस्पेक्टर संजय त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पर्यटक थाना से थानाध्यक्ष चौबेपुर
11 - सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह, इंटेलीजेन्स विंग क्राइम ब्रान्च से थानाध्यक्ष लोहता
12 - सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, थाना रामनगर से थानाध्यक्ष पर्यटक थाना
.jpg)