महमूरगंज : घर पर चढ़कर मारपीट व रंगदारी मांगना पड़ा भारी, भेलूपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
SHASHIKESH TIWARI 13/06/2020 10
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : जनपद के हाईप्रोफाइल चौकी क्षेत्र महमूरगंज स्थित ताराधाम कॉलोनी के मृगेंद्र नाथ मिश्रा के आवास पर दिनांक 10-06-2020 को मध्य रात्रि मे घर पर पथराव करके मारपीट गयी। जिसकी एफ़आईआर आज भेलूपुर थाने पर दर्ज़ की गयी। पीड़ित पक्ष मृगेंद्र नाथ मिश्रा ने आरोप लगाया की लगभग मध्य रात्रि 2 बजे हमे जाने से मारने के नियत से प्रिंस सिंह,विकास पाण्डेय,बलजीत सिंह,सुभम विश्वकर्मा,अजय पंडित,मोनू यादव और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मेरे घर पर इट पत्थर से पथराव कर घर के काँच को तोडा गया और मेरे घर मे घुसकर असलहा लहराकर हमें जाने से मारने का प्रयास किया गया। जिसकी त्वरित सूचना मैनें पुलिस सहायता के लिए 112 नम्बर पर सूचना भी दी थी। उसके उपरांत आज निम्न धाराओं में प्रिंस सिंह,विकास पाण्डेय,बलजीत सिंह,सुभम विश्वकर्मा,अजय पंडित,मोनू यादव और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध आज भा0द0स0 147, 336, 427, 504, 506, 384 धाराओं के अंतर्गत भेलूपुर थाने मे मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस आगे की आवश्यक विधि कार्रवाई त्वरित करे ताकि जनपद मे इस प्रकार की घटना की दुबारा न हो सके।
