*300 के चक्कर में उड़ गए 04 लाख*
HARI SHANKAR CHAUBEY 12-10-2018 23
SHARE ON WHATSAPP
औराई(भदोही) नोट गिराकर रुपए उड़ाने वाले बदमाशों ने एक और व्यक्ति को निशाना बनाया औराई स्थित सिंडिकेट बैंक के बगल पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्र के ऑफिस के सामने ब्लैक स्कॉर्पियो से 04 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भानपुर घाटमपुर निवासी राजेश सिंह किसी कार्यवश औराई मे सड़क पर अपनी काले रंग की स्कार्पियो कार जैसे ही खड़ी की तत्काल मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश किसी नुकीली वस्तु से कार के टायर को पंचर कर दिया।और सड़क पर सौ-सौ के 03 नोट बिखेर कर कहा कि आपके रुपये गिर गये।राजेश सिंह जैसे ही बदमाशों द्वारा फेकें गये रुपये उठाने के लिए झुके कि कार के दूसरी तरफ से दूसरे खड़े बदमाश ने रुपयों से भरा बैग उड़ा कर बाईक से फरार हो गए। उनहोंने जब कार का दरवाजा खोला तो यह देखकर सन्न रह गए कि उनके बैग समेत उसमें रखे 04 लाख रुपये गायब थे।पीडित की तहरीर पर औराई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
