महमूरगंज स्थित सूर्या IVF क्लीनिक में लगी आग, घटना स्थल पर अग्निशमन दल मौजूद
AAKASH TIWARI 19/06/2020 23
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : महमूरगंज स्थित सूर्या IVF क्लीनिक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है, मौके पर मौजूद हमारे रिपोर्टर के अनुसार बिल्डिंग के अंदर किसी वार्ड में आग लगी है और धुवां निकल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मौके पर अग्निशमन दल एवं पुलिस मौजूद। किसी के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं।
सूर्या IVF क्लीनिक आकाशवाणी के सामने स्थित है जिसमें काफी संख्या में लोग इलाज कराने आते हैं। हॉस्पिटल के बाहर काफी संख्या में भीड़।
