रिश्वत लेने के आरोप में,यातायात उपनिरीक्षक निलम्बित
SHASHIKESH TIWARI 22/06/2020 18
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद मे प्रशासन में व पुलिस क़े लॉकडाउन क़ी अवधि क़े दौरान किये नेक कार्य को लेकर आम लोंगो क़े बीच में काफ़ी साफ़ सुधरी बन थी।
यहा तक की पुलिस पर लोंगो पुष्पवर्षा करके या अपने माध्यमो से कोरोना योद्धा क़े रूप मे इनके हौशलो क़ो भी बढ़या था।
लेक़िन विभाग में ही कुछ ऐसे रिश्वतखोर लोग़ है ज़ो इन सभी बहादूर पुलिसकर्मी के मेहनत पर पानी फेरने में कोई असर नही छोड़ रहे हैं।
घटना रविवार की हैं चौकाघाट के पास की है जिसमे यातायात उपनिरीक्षक चंद्रभान प्रसाद का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। जब यह वीडियो
एसएसपी प्रभाकर चौधरी जी क़े प्रकाश में आया तो सख़्त कार्रवाई करते हुये यातायात उपनिरीक्षक चंद्रभान प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुये वीडियो क़े भी जाँच क़े आदेश दे दिये।
ज़िसके बाद से जनपद में तरह- तरह क़ी चर्चाये शुरू हो गयीं।
