वाराणसी:- जनपद मे अपराधियों क़े ख़िलाफ़ चलायें जा रहें धर पकड़ अभियान क़े कारण अपराधी घुटने टेकने क़ो मज़बूर हैं।
इसी क्रम में कैंट थाना अंतर्गत गैर इरादतन ह्त्या के मामले में फरार दो वांछित अभियुक्त कैंट
पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
अभियुक्त पर मुकदमा अपराध संख्या 0511/2020 में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
प्रभारी निरीक्षक कैंट राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 0511/2020 धारा 147/323/308 आईपीसी से संबंधित अभियुक्तगण जमाल हैदर निवासी अहिराबीर बाबा मन्दिर फुलवरिया थाना कैण्ट व रमजान अहमद निवासी अहिराबीर बाबा मन्दिर फुलवरिया थाना कैण्ट को आजकैण्ट पुलिस द्वारा अहिरा बाबा मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक वसीम खाना, कांस्टेबल रंजीत द्विवेदी व कांस्टेबल रामबचन पासवान थाना कैण्ट वाराणसी ने मुख्य रूप से भूमिका निभाई ।