चोरी की बाईक के साथ ,2 अभियुक्त को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
SHASHIKESH TIWARI 24/06/2020 30
SHARE ON WHATSAPP
चोरी की बाईक के साथ ,2 अभियुक्त को चौबेपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
वाराणसी:- जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रभाकर चौधरी जी , के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत। चौबेपुर पुलिस ने चोरी के कई मामलों में वांछित दो अभियुक्तों को चोरी की गई मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर किया।
चौबेपुर थाना उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सचना मिली कि कई धाराओं में वांछित अभियुक्त दीपक पाठक व सचिन कुमार उर्फ छोटू चोरी की मोटर साइकिल लेकर बलुआ पुल से चंदौली की तरफ जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को भगतुआ तिराहे से गिरफ्तार कर उनके पास से चारी की मोटर साइकिल भी कब्जे में ले लिया।
गिरफ्तारी के संबंध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों पर आइपीसी की धारा 379/411/419/420/467/468/471 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह, चौकी प्रभारी जाल्हूपुर, उप निरीक्षक मो. सरवर, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल सालिक यादव थाना चौबेपुर ने मुख्य रूप से शामिल रहें।
