वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना चेतगंज का निरीक्षण किया
SHASHIKESH TIWARI 25/06/2020 36
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:- जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा थाना चेतगंज का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परिसर में बने मेस, बैरक,थाना कार्यालय,रजिस्टरों का रख-रखाव इत्यादि को चेक किया गया तथा बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को तरतीब ढंग से खड़ी करने व परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।
