लो भाई अब हो गया इलाहाबाद का नाम प्रयागराज
HARI SHANKAR CHAUBEY 14-10-2018 22
SHARE ON WHATSAPP
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वैसे तो पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी की अब उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जनपद-इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज कर दिया जाएगा पर इसकी कोई निश्चित समय की घोषणा नहीं की गई थी परंतु अब ऐसा लगता है की कुंभ मेला से पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया जायेगा, लंबे समय से साधु संत और यहाँ के लोग इसकी मॉंग कर रहे थे जिसके बाद संभव है की इलाहाबाद को उसका नया नाम जल्द ही मिल जाए।
