शराब ने तबाह किया एक और परिवार, पत्नी के एटीएम मांगने पर पति ने लगाई फांसी
SHASHIKESH TIWARI 25/06/2020 6
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी : सिगरा थानांतर्गत काशी विद्यापीठ चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दुकान के शटर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त व्यक्ति सुबह से अपने घर से गायब था और अपनी पत्नी का फोन भी नहीं उठा रहा था, जिस दूकान में व्यक्ति ने फांसी लगायी उसे उसने दूकान खोलने के लिए अपने बुआ के लड़के से किराए पर लिया था।
इस सम्बन्ध में मृतक की पत्नी दिव्या मिश्रा ने बताया कि मेरे पति पवन मिश्रा (32) नशे के आदि थे और रोज शराब पीते थे। घण्टी मिल से छित्तूपुर को जाने वाली सड़क पर उन्होंने अपने बुआ के लड़के के मकान में एक दुकान किराए पर ली थी। उसी में आज इन्होने फांसी लगा ली।
दिव्या ने बताया कि दो दिन से वो मकान मालिक की साइकिल लेकर गए थे लेकिन उसे वापस नहीं कर रहे थे। उन्होंने उसे बेचकर शराब पी ली थी उसके बाद मेरा एटीएम भी ले लिया था और उससे पैसे निकालकर शराब पी रहे थे। कल जब वो घर आये तो मैंने उनसे एटीएम माँगा तो वो यहाँ आकर फांसी लगा लिए।
दिव्या ने बताया कि मेरे पति कई सालों से कोई काम भी नहीं कर रहे थे। आज जब मैंने इनकी बुआ के लड़के को फोन किया तो उसने दूकान को खटखटाया पर कोई आवाज़ नहीं आयी तो हमें इसकी सूचना दी गई जिसके बाद हम आये और फिर सिगरा थाने की पुलिस को बुलाया गया। शटर तोड़ा गया तो ये शटर के सहारे फांसी लगा चुके थे।
.jpg)