ट्रैक्टर और ट्रक की हुई ज़ोरदार टक्कर में, एक व्यक्ति की मौत 2 घायल
SHASHIKESH TIWARI 26/06/2020 32
SHARE ON WHATSAPP
ट्रैक्टर और ट्रक की हुई ज़ोरदार टक्कर में, एक व्यक्ति की मौत 2 घायल
वाराणसी:-जनपद के चौबेपुर थानांतर्गत उगापुर के पास एनएच-29 पर ट्रैक्टर और ट्रक की हुई ज़ोरदार टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। मृतक ट्रैक्टर चालाक था और ट्रैक्टर पर ईंट लादकर बनारस मंडी के लिए निकला था।
इस सम्बन्ध में चौबेपुर पुलिस ने बताया कि उगापुर (पण्डापुर) निवासी श्याम कुमार (23) ट्रैक्टर पर ईंट लादकर बनारस मंडी के लिए निकला था। तड़के चौबेपुर थानांतर्गत उगापुर, पण्डापुर एन.एच 29 पर पहुँचते ही श्याम कुमार के ट्रैक्टर को सामने से आ रही ट्रक संख्या UP 65 TD 2217 ने ज़ोरदार टक्कर मार दी , जिससे मौके पर ही श्याम कुमार गौड़ की मौत हो गयी।
इस टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार नजरु राजभर और राजू राजभर गम्भीर रूप से घायल हो सूचना पर चौबेपुर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गई,लेकिन एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही से उग्र ग्रामीण ने चक्का जाम कर दिया।
चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी नें भी ग्रामीणों को समझाते हुये चक्का जाम छुड़वाया और ट्रक ट्रेक्टर को अपनें कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
