अवैध रूप से पशु लाद कर ले जा रहे आरोपी को,फूलपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया।
SHASHIKESH TIWARI 28/06/2020 26
SHARE ON WHATSAPP
वाराणसी:-जनपद मे वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं धर पकड़ अभियान क़े कारण। अपराधी घुटने टेकने क़ो मज़बूर हैं। इसी क्रम में फूलपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से पशु लाद कर ले जा रहा व्यक्ति चन्द्रशेखर प्रसाद राम उर्फ गोलू गिरफ्तार,मुकदमा पंजीकृत, कब्जे से पाँच अदद पड़वा व एक अदद टाटा मैजिक वाहन बरामद।
